
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2080 एवं युगाब्द 2125 के शुभारम्भ पर रोज पेटल्स कॉन्वेंट स्कूल एवं किडू प्ले स्कूल के स्टाफ ने घर -घर जाकर भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं इस दिन से जुडी हुई महत्त्वपूर्ण जानकारियों के पत्रक वितरित किए।
संस्था प्रधान आशीष कुमार अरोड़ा ने बताया कि समस्त स्टाफ ने यू आई टी के विभिन्न सैक्टरों में जाकर स्थानीय निवासियों को तिलक लगाकर , भारत माता की जयकार लगाकर नववर्ष का स्वागत किया।
साथ ही सभी को सनातन संस्कृति का प्रतीक भगवा दुपट्टा भी ओढ़ाया गया , स्थानीय मातृ शक्ति ने बधाई गीत गाकर समां बांध दिया । स्टाफ में रितु शर्मा ,कमला चौहान , शीलू कौशिक ,मंजू ,निकिता खण्डेलवाल ,रचना श्रीवास्तव , दीपा , बिंदिया शर्मा , अजनेश, अंजू वाला , सलोनी,प्रियांशी एवं नीतू संग रहे। इस अवसर पर विशिष्ट जनों में श्रीमती इंदु त्यागी , नित्या त्रिपाठी , मोतिया रानी व्यास , उषा रानी , सूबे सिंह जांगिड , भी मौजूद रहे। सभी सैक्टर निवासियों ने रोज पेटल्स स्टाफ की इस अनूठे प्रयास की सराहना की।