
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
*नारनौल ÷
गैर बीमित किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर तथा बीमित किसान कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय में दें सूचना : उपायुक्त
बेमौसमी बरसात तथा ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद ने राज्य के सभी उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों में स्पेशल गिरदावरी के निर्देश दिए।
वीसी के बाद उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पेशल गिरदावरी के माध्यम से फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तुरंत प्रभाव से दी जाए। इससे पहले जिला महेंद्रगढ़ में सामान्य गिरदावरी के साथ ही पाले से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी दी जा चुकी है।
उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना या बागवानी बीमा योजना में पंजीकरण नहीं कराया है, ऐसे किसान फसलों के नुकसान की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर दें। इस पोर्टल पर शिकायत के साथ फोटो भी अपलोड करना होगा। किसान की ओर से यह कार्य करने के बाद राजस्व विभाग उसका मौके पर जाकर निरीक्षण करेगा।
इसी प्रकार जिन किसानों ने अपनी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया है वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अपने नजदीकी कार्यालय में सूचना दें। यह कार्य 72 घंटे में करना जरूरी है।
इस दौरान एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सिंह सुल्तानिया तथा सदर कानूनगो दाताराम भी मौजूद थे।