
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 20 मार्च। उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर के दिशा निर्देशानुसार आज स्लम एरिया सिंघाना रोड नारनौल में टीबी जागरूकता व स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कैंप में 194 लोगों की टीबी की जांच की गई।
एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच कैम्पों का आयोजन किया जाना चाहिए।
इस मौके पर रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने आश्वासन दिया कि रेड क्रॉस की ओर से भविष्य में भी इसी प्रकार से टीबी जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
उप सिविल सर्जन (टीबी) डा. हर्ष चौहान ने टीबी के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो आपके फेफड़ों या अन्य ऊतकों में संक्रमण का कारण बन सकता है। यदि टीबी रोगी का ठीक से उपचार न किया जाए तो यह बड़ी आसानी से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैल सकता है और इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसके अलावा लेकिन यह रीढ़ की हड्डी, मस्तिष्क या गुर्दे जैसे अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है।
इस मौके पर आयुष विभाग से डा. मनीषा शर्मा व उनकी टीम ने कैंप में टीबी व स्वास्थ्य जांच की। कैंप में डीपीएचवी दीपक प्रकाश व आशा वर्करों ने विशेष सहयोग किया।
इस अवसर पर आयुष विभाग से मनोज, रेडक्रॉस कार्यालय से लिपिक सुभाष गुप्ता व राजीव कुमार, सुनील कुमार व टीबी कोऑर्डिनेटर शोभा रानी मौजूद थी।