LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

तिजारा को जिला बनाने के लिए विधायक ने रखी मीटिंग

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

तिजारा विधायक संदीप यादव ने तिजारा को जिला घोषित करने के लिए तिजारा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के संगठनों एवं कार्यकर्ता व आमजन के साथ मिलकर मीटिंग का आयोजन किया। विधायक संदीप यादव ने संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि हम सभी को एकजुट होकर तिजारा को जिला बनाना है जिसके पुरजोर तरीके से अपनी मांगे राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखेंगे। विधायक संदीप यादव ने कहा कि मैंने पहले भी लगातार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तिजारा विधानसभा को जिला बनाने की मांग रखी थी जिस पर राज्य सरकार के द्वारा अमल नहीं किया गया जिससे तिजारा की जनता को निराशा हाथ लगी है। विधायक संदीप यादव ने कहा कि जिला घोषित नहीं किए जाने से नाराज होकर मैंने बजट रिव्यू के दिन ही राजस्थान सब रीजनल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पद से राज्य सरकार को इस्तीफा भेज दिया था।

https://amzn.to/42i1ABP

 

संदीप यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तिजारा की जनता के साथ हूं तिजारा को जिला बनाने के लिए जो भी प्रयास करें जाएंगे मैं उसके लिए नियंत्रण प्रयास करता रहूंगा एवं सभा में विधायक की बात पर लोगों ने मदद करने की बात कही। जिस पर लोगों ने सहमति जताई एवं विधायक संदीप यादव का समर्थन करते हुए अन्य जनप्रतिनिधि अपील की कि वह भी इस मुहिम में साथ मिलकर तिजारा को जिला घोषित करने में मदद करें एवं इस दौरान नगर पालिका तिजारा चेयरमैन झब्बूराम सैनी, उपप्रधान दयाराम चावड़ा, कृषि मंडी चेयरमैन सरजीत मेघवाल, वाइस चेयरमैन जेपी यादव, तिजारा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर, टपूकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर खान, पीसीसी सदस्य शिवचरण सैनी, सरपंच रतिराम यादव, देशपाल यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि मंगतराम मेघवाल सहित भारी संख्या में जनसमूह व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

https://www.amazon.in/gp/bestsellers/software?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=bt2406-21&linkId=450df8bb98d3d0b48d005ef390bae691&ref_=ihub_curatedcontent_a0c972a2-8bb6-456d-b225-98845401729e

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button