राजनीतिराज्य

धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड हैसर बाजार में साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष पद का चुनाव अधिकांश जगह अध्यक्ष पद निर्विरोध संपन्न हुआ

राणा प्रताप राय ब्यूरो चीफ

बस्ती टाइम्स 24

संत कबीर नगर

धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड हैसर बाजार में साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष पद का चुनाव अधिकांश जगह अध्यक्ष पद निर्विरोध संपन्न हुआ।साधन सहकारी समिति लिमिटेड सिरसी अध्यक्ष के निर्वाचन में श्री दिनेश चंद्र राय को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया इस अवसर पर रणविजय सिंह जय सिंह शिव प्रसाद राय बालेंद्र राय अभिषेक राय अमर राय नरेंद्र पांडे लक्ष्मी नारायण दुबे आदि लोग उपस्थित रहे । संजय बहादुर सिंह राठौर एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त लोग मौजूद रहे। तो वहीं पर साधन सहकारी समिति रजनौली पर अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका देवी पत्नी रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष परमात्मा राय निर्वाचित हुए। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी बबलू, सचिव हरिवंश राय, अनीता देवी, राधेश्याम दुबे, गंगा प्रसाद सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। इस समिति पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।तो वहीं पर साधन सहकारी समिति खाजो पर भी अध्यक्ष पद के लिए सुरेश राय को निर्विरोध चुना गया।

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Related Articles

Back to top button