LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रामपुरा मनासा तहसील में इस बार गर्मी के बजाए बारिश और ओलावृष्टि की एंट्री वह भी मार्च के महीने में

रिपोर्ट दशरथ माली चचोर,,,,,,,,
रामपुरा मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश।।।।।। रामपुरा समीपस्थ ग्राम चचोर कुकड़ेश्वर भदाना में इस वक्त बारिश में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है
Check this out! https://amzn.eu/d/aM0hTlS
लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है इधर मार्च के महीने में फसल पक कर तैयार होती हैं और किसान आस लगाकर बैठता है कि इस बार हम अपना कर्ज चुका पाएंगे लेकिन किसान की आस पर इस बार बारिश ने पानी फेर दिया है या यूं कहे कि किसान की फसल इस बार चौपट हो रही इस वक्त रामपुरा तहसील के भदाना व आस-पास के गांव में ओलावृष्टि और बारिश हो रही है किससे किसान की सारी फसल चौपट हो चुकी हैं किसान आस लगाकर बैठा है कि सरकार रामपुरा तहसील के किसानों की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें और उनको उचित मुआवजा व बीमा राशि मिले