प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहे मौजूद अतिक्रमण हटाकर रास्ते को किया चालू

संवाददाता जयबीर सिंह कोटकासिम
अलवर जिला कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे रास्ते खोलो अभियान के तहत कोटकासिम पंचायत समिति क्षेत्र के तिंगावा के जोनाल में हरसोली तहसीलदार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने को अंजाम दिया
आज माननीय तहसीलदार निकिता पुनिया के मार्ग निर्देशन में ग्राम पंचायत तिगांव के जोनाल गांव में पुराने पंचायत घर से यादराम के घर तक का अतिक्रमण हटवाया गया।
जिसमें कुछ ग्रामीणों की तरफ से थोड़ा बहुत विरोध भी किया गया जिसमें मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया इसके बाद कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचा दिया गया और रास्ता खोल दिया गया जिसमे मुकेश जी नायब तहसीलर हरसौली कुलदीप चौधरी भू अ नि व्रत नांगल सालियां मोनू कुमार पटवारी जोनाल सरपंच संदीपशेरसिंह तंवर सचिव सतपलसिंह संजय यादव पंच लीला जगदीश सिंह पंप चालक श्योरामसिंह कृष्णसिंह और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे इस कार्य के लिए ग्रामवासियों ने तहसीलदार ने पूरी हरसौली टीम का आभार जताया