
जयबीर सिंह पत्रकार
श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं योजना आवेदनों के निस्तारण एवं प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु 1 अप्रेल 2023 तक ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
श्रम विभाग के उप श्रम आयुक्त ने बताया कि 13 मार्च को बानसूर, 14 मार्च को राजगढ, 15 मार्च को थानागाजी, 16 मार्च को उमरैण, 17 मार्च को मुण्डावर, 20 मार्च को नीमराना, 21 मार्च को रामगढ, 22 मार्च को बहरोड, 23 मार्च को कोटकासिम, 24 मार्च को तिजारा, 27 मार्च को खेडली एवं 1 अप्रेल को कठूमर ब्लॉक में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
———————————————
जयबीर सिंह पत्रकार, मिडिया प्रभारी
मजदूर विकास संघ समिति
(कोटकासिम)राजस्थान
…..……………..……………………….