
संवाददाता- जयबीर सिंह, कोटकासिम, अलवर, राजस्थान
जल और वायु तत्व के बीच पवित्र मनन दीप का साधना शिविर हुआ संपन्न, साधना शिविर से हमारी आत्मा में सोए हुए गुण जागृत होते हैं,गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम का 36 वा तीन दिवसीय ध्यान साधना शिविर वृंदावन में संपन्न हुआ! इस दौरान जल और वायु तत्व के बीच राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने सत्संग के साधकों को ध्यान साधना कराई! वही भजन गायक कालू राजा और संस्कार उर्फ गोली प्रजापत ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी! गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा जो लोग अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं और अपना सर्वस्व लक्ष्य पर समर्पित करके मेहनत करते हैं उनको सफलता अवश्य मिलती है! आगे उन्होंने कहा ध्यान साधना से हमें एक नया जीवन प्राप्त होता है जिससे पंच विकार नियंत्रित होते हैं हीरे जैसा जन्म मिलता है और जब हमारी साधना पूर्ण हो जाती हैं तो ईश्वर से हमारा साक्षात्कार हो जाता है! उन्होंने मानसिक शांति प्राप्त करने और प्रभु भक्ति के सूत्र बताए और कहा जब हम दो से एक हो जाते हैं तो फिर हम परमात्मा से मिल जाते हैं! उन्होंने कहा कठोर तप से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है इसलिए साधना करो और परम आनंद को प्राप्त करो! इस दौरान भक्तों ने गहन साधना की और प्रभु पथ पर चलने का संकल्प लिया!इस पावन अवसर पर पवित्र मनन दीप के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिष राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, भजन गायक कालू राजा, भागीरथ भारद्वाज, संजय प्रजापत,ग्यासी राम सैनी, राजेश कुमार, हीरालाल लखेरा, सुमन भारद्वाज, प्रेम देवी, गीता देवी, मौसम देवी सहित बड़ी संख्या में सत्संग परिवार के साधक गण मौजूद रहे!