मेरे रुद्रपुर को किसी कि नजर लग गयी,दुखी मन से विधायक ने फेसबुक लाईव आकर रखी अपने दिल कि पीड़ा……बेहड
My Rudrapur was caught by someone's eyes, with a sad heart, the MLA came on Facebook live and expressed his heart's pain.....behar

ब्यरो रिपोर्ट… संध्या सिंह
रुद्रपुर…रुद्रपुर प्रशासन द्वारा रोडवेज के सामने की दुकान आज सुबह तोड़े जाने के कारण वहां के सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए इसी को लेकर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ आज अपनी फेसबुक पेज के जरिए सुबह 9:15 बजे लाइव आकर उन्होंने अपने दिल की पीड़ा को सांझा किया और उन्होंने कहा आज जिस प्रकार से रुद्रपुर में कार्यवाही की जा रही है यह बहुत ही निंदनीय है वह इस कार्रवाई से बहुत ही दुखी है, उन्होंने रुद्रपुर के तराई के समस्त भाजपाइयों को आड़े हाथ लेते हुए उनसे सवाल किया रुद्रपुर में इतनी बड़ी कार्रवाई और लोगों के साथ इतना उत्पीड़न होने के बावजूद भी तमाम भाजपाई मौन क्यों है और सब कहां छुप गए हैं जो वोट लेने तो लोगों से आते हैं लेकिन उनकी मुसीबत में उनके साथ नहीं खड़े होते उन्होंने सभी भाजपाई नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए खड़े किए। तथा उन्होंने कहा कि आज बहुत ही दुखी है और उन्हें लगता है कि उनके शहर रुद्रपुर को किसी की नजर लग गई है जिस प्रकार से प्रशासन यहां पर अपनी मनमानी पर उतर आया है कोई उनसे सवाल जवाब करने वाला नहीं है वह दिन भी दूर नहीं जब बस्तियों पर भी बुलडोजर चला दिया जाएगा रुद्रपुर की जनता को उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि अभी भी वक्त है और आप जाग जाओ नहीं तो कल आपका भी नंबर आ सकता है आपके घर और मकान पर भी बुलडोजर चलाया जा सकता है. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से तराई विरोधी रही और रुद्रपुर में आज की तोड़फोड़ की प्रक्रिया भी इसी का एक उदाहरण वरना जी-20 सम्मेलन जिसकी आड़ में तोड़फोड़ की जा रही है उसका रास्ता हल्द्वानी जंगलों के मार्ग होते हुए भी चुना जा सकता था।
उन्होंने तमाम घटनाक्रम पर अफसोस जाहिर किया.