अपहरण कर डकैती की वारदात का 24 घण्टे के भीतर किया खुलासा, पांचों आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाडी के यू आई टी थाना अंतर्गत पुलिस ने अपहरण कर डकैती की वारदात का 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। भिवाडी यू आई टी थानाधिकारी कुशाल सिंह ने बताया कि एसपी भिवाडी अनिल कुमार बेनीवाल की मॉनिटरिंग में विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरवीजन में सुजीत शंकर पुलिस उप-अधीक्षक वृत के निर्देशन में डीएसटी टीम भिवाडी व थाना भिवाडी फेज थर्ड की गठित टीम ने अपहरण कर डकैती की वारदात का 24 घण्टो के भीतर खुलासा करते हुए वारदात मे शामिल सभी पांचों आरोपियों गिरफ्तार किया है।
घटना के अनुसार- सुनिल कुमार पुत्र श्याम लाल मेघवाल किरायेदार हेतराम चौक भिवाडी 12 मार्च को करीब 9 पीएम पर खाना खाकर आलमपुर चौक पर घुमने गया था। उसी समय एक वरना गाडी में सवार बदमाशों ने उससे धारुहेडा का रास्ता पूछने के बहाने खींच कर गाड़ी में पटक लिया। गाड़ी को सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर ले जाकर मारपीट की और मोबाइल का पासवर्ड पूछा। इसके बाद आरोपी अलवर बाईपास पर छोड़कर भाग गए। वारदात की गंभीरता को लेकर पीड़ित से घटना की जानकारी लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । मौके पर उपस्थित डीएसटी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश फरमाए। जिला स्पेशल टीम ने वारदात के हर पहलू पर बारीकी से काम किया। तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर मामूर किए गए ।14 मार्च को जसवन्त सिंह एएसआई डीएसटी भिवाडी को मुखबीर सूचना मिली की अपहरण कर डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश एक वरना गाडी से खुशखेडा से भिवाड़ी की तरफ आ रहे है। सूचना से सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी को अवगत करवाते हुए टीम ने गाडी का पिछा करते हुए बाबा मोहनराम की पहाड़ी के पास पहुँच कर वरना गाडी को घेरा। पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार सभी गाड़ी से उतरकर पहाडी मे भागने लगे। टीम ने घेरकर रतीराम पुत्र भागमल गुर्जर ,सुमीत पुत्र रोहताश अहिर, प्रवीण पुत्र हजारी लाल नाई,कुलदीप पुत्र साधुसिंह राजपूत और मनीष पुत्र मैनपाल राजपूत को दबोच लिया।आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में कुशाल सिंह थानाधिकारी, धारासिह थानाधिकारी कोटकासिम, जसवन्त सिंह एएसआई डीएसटी भिवाडी, कृष्ण कुमार हैड कांस्टेबल डीएसटी भिवाडी, सुनिल हैड कांस्टेबल डीएस