माधोगण की 4 दुकानों में लगाई गई आग 40 लाख का सामान जलकर राख

रिपोर्टर मोनू शर्मा की रिपोर्ट
माधौगढ़ जालौन, माधोगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सदर कमेटी के द्वारा मस्जिद के पास बनी चार दुकान में रात 11: बजे पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सलामत खान पुत्र रहमत इलाही, आबिद खान पुत्र सत्तार खान, अनीश खान पुत्र मोहम्मद रफीक, गफूर अली पुत्र बाबू अली की दुकानें मस्जिद के पास में थी जिनको रंजशन सदर कमेटी के सलीम खान, शगीर खान, असलम खान, ने रात 11: बजे दुकानों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया है आग लगने की सूचना कोतवाली प्रभारी वबलेश कुमार व कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार को दी गई घटना की खबर सुनते ही तत्काल कोतवाली प्रभारी वबलेश कुमार व कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने में मैं पुलिस फोर्स के साथ जुट गए तथा इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी जो तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंच गए दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ कस्बा के लोगों व कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी मुश्किल में आग पर काबू पाया गया कोतवाली प्रभारी बब्लेश कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी