LIVE TVदेशमनोरंजनराज्यशिक्षा

डीसी ने सभागार में होने वाले “टीचर्स ट्रेनिंग एंड चिल्ड्रन असेम्बली” कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

 

नारनौल 14 मार्च। उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने सभागार नारनौल में 15 मार्च को होने वाले“टीचर्स ट्रेनिंग एंड चिल्ड्रन असेम्बली” कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीसी डॉ जयकृष्ण आभीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां आज ही पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सभागार के आसपास चारों तरफ भी अच्छी तरह से सफाई की जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, डीसी डा. जयकृष्ण आभीर की धर्मपत्नी डा. ज्योति आभीर, एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डा. मंगल सेन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

फोटो- तैयारियों का जायजा लेते डीसी डॉ जयकृष्ण आभीर।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button