
पत्रकार – जयबीर सिंह कोटकासिम राजस्थान
कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा सत्संग कर राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय 36 वे ध्यान साधना शिविर के लिए वृंदावन प्रस्थान किया! इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा ध्यान साधना शिविर से हमारी आत्मा में सोए हुए गुण जागृत हो जाते हैं और हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं! उन्होंने कहा साधना शिविर प्रभु की विशेष कृपा से मिलता है! गुरुदेव ने कहा इस शिविर के दौरान सफलता कैसे मिले, एकाग्रता क्या है, मानसिक शांति कैसे प्राप्त करें, प्रभु भक्ति क्या है आदि अनेक विषयों पर व्याख्यान और साधना कराई जाएगी! उन्होंने कहा साधना शिविर से हमें नया जीवन मिलता है और जो लोग वास्तव में साधना में डूब जाते हैं ऐसे लोगों के साथ हर समय ईश्वर रहते हैं और उनको परम आनंद की प्राप्ति हो जाती है!