LIVE TVअपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध शराब पर पन्ना पुलिस की एक ओर बङी कार्यवाही

अवैध महुआ की कच्ची शराब बनाने वाला एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

लोकेशन=देवेंद्रनगर

 

*आरोपी के कब्जे से 03 गैलन में 90 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित कुल मशरूका 38,800/- रूपये का किया गया जप्त*

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी पन्ना श्री बहादुर सिंह बरीबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी. शक्ति प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व मे देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुंआ सट्टा शराब रखने एवं परिवहन करने तथा निर्माण करने वाले आरोपियो के संबंध में मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर दिनांक 12/03/23 को थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर शक्ति पाण्डेय को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चादा में एक व्यक्ति अपनें घर के अंदर महुआ की कच्ची शराब का निर्माण करता है एवं भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है मुखविर सूचना की तस्दीक कराकर थाना स्तर पर टीम बनाई जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया ,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही की गई, जिसमे आरोपी के कब्जे से ,03 गैलन में 90 लीटर हाथ भट्ठी की कच्ची शराब कीमती करीबन 12000/- रूपये तथा शराब बनाने के उपरकरण रखे होना पाया गया जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया एवं आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्र 72/23 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

*जप्त सामग्री* – 03 गैलन में 90 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब कीमती करीबन 12000/- रूपये, 6 अदद चद्दर के पीका (कनस्टर), 6 अदद इंडेन कम्पनी के गैस सिलेण्डर, 02 अदद गैस सटक पाईप जिसमे 02 रेग्युलेटर लगे है एवं 6 अदद बर्नर लगे है तथा 14 अदद प्लाश्टिक के डिब्बो मे महुआ लहान बजनी करीब 200 किलोग्राम सहित कुल मशरूका 38800/- रूपये का किया गया जप्त ।

*सराहनीय योगदानः*- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि हरनारायण अनुरागी प्र.आर. शैलेन्द्र बहादुर सिह, धीरेन्द्र सिह, बीरनारायण सिह, आरक्षक रामकरण प्रजापति , भरत पाण्डेय, आदित्य कुशवाहा, जीतेन्द्र अचाले, मेहरवान सिह, संजय बघेल चालक आर . धर्मेन्द्र द्विवेदी का सराहनीय भूमिका रही ।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button