
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
किसी लाभार्थी का आवेदन किसी दूसरे विभाग से संबंधित है तो उसे संबंधित विभाग को भेजकर आवेदक को सूचित करें : वैशाली सिंह
नारनौल, 13 मार्च। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एडीसी वैशाली सिंह ने विभागीय अधिकारियों से अंत्योदय मेले के तहत प्राप्त हुए आवेदन के बारे में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रतिदिन पोर्टल को लॉगइन करके देंखे तथा जो कमी है उसे सही करके दौबारा से अपडेट करें। उन्होंने कहा कि किसी लाभार्थी का आवेदन किसी दूसरे विभाग से संबंधित है तो उसे संबंधित विभाग को भेजकर आवेदक को सूचित करें। उन्होंंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा लगाए गए अंत्योदय मेले में जिन लाभार्थियों ने आवेदन किया था लेकिन किसी कारणवंश अब तक उनका ऋण स्वीकृत नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द ऋण स्वीकृत करवाएं। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की महत्वपुर्ण योजना है। इस योजना के तहत हर पात्र नागरिक को लाभ मिले इसलिए अपने विभाग से संबंधित कार्य अधिकारी समय पर करें। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि योजना के लाभार्थियों का जो लोन बैंकों की ओर से लंबित है उनकी जांच कर शीघ्र ही ऋणों का वितरण करवाएं।
इस अवसर पर एलडीएम विजय सिंह, हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम से जिला प्रबंधक राजपाल गौरा, वेटरनरी सर्जन डा. जगबीर, जिला समाज कल्याण विभाग से हनुमान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे