
मुंडेरवा से अवधेश यादव की रिपोर्ट
मुंडेरवा के बोदवल् बाजार में कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में जन मानस ने भागीदारी की,बोदवल् बाजार में ये राम कथा का आयोजन विगत कई वर्षों से हो रहा है जिसके क्रम में इस वर्ष भी राम कथा का आयोजन हुआ, भक्तों की भीड़ सवेरे से ही लगने लगी थी,भगवान राम के जयकारों के साथ भगतों ने कलश अपने सिर पर रख यात्रा मे भाग लिया,भक्तों का जोश व उत्साह देखने योग्य था। ब्रम्ह बाबा के स्थान से बोदवल् बाजार तक चलने वाली ये यात्रा भक्तो की आस्था के चलते सन 2007 से चल रही है जिसमें हर वर्ष कलश यात्रा के साथ साथ राम कथा का भी आयोजन होता है जिसमें जिले के अन्य भागों से भी श्रद्धालु भाग लेते हैँ।इस अवसर पर राम सूरत कसौधन,शिव मूरत कसौधन,अशोक,गिरजेश,राम स्वरूप यादव आदि उपस्थित रहे।।