LIVE TVखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्व

जूनियर कबड्डी वर्ल्ड कप जीत कर लौटे इंडिया राजस्थान के स्टार खिलाड़ी जयभगवान

पत्रकार – जयबीर सिंह कोटकासिम

मेरे पड़ोसी गांव जाट भगोला निवासी युवा भाई जय भगवान चौधरी ने ईरान में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कब्बडी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान मुंडावर का नाम और देश ही नही विदेश में भी रोशन कर गोल्ड मैडल जितने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।

युवा भाई जय भगवान की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है भाई जय भगवान को पुनः बहुत बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य कामना करता हूं।

बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कोटा विश्वविद्यालय की टीम को बहुत-बहुत बधाई। यह युवाओं के अथक परिश्रम, समर्पण और मेहनत का प्रतिफल है कि पहली बार राजस्थान के किसी विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए पूरी टीम विशेष तौर पर फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जय भगवान तथा कोचिंग और मैनेजमेंट स्टाफ को भी बधाई देता हूं। मुझे विश्वास के कि यह खिलाड़ी भविष्य में भारत के लिए स्वर्णिम उपलब्धियां हासिल करेंगे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button