
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
तिजारा विधायक एवं राजस्थान सब रीजनल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष संदीप यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिजारा को 50 बेड से 100 बेड में क्रमोन्नत होने पर सो बैड के लिए बनने वाले नए भवन का शिलान्यास विधायक संदीप यादव ने फीता काटकर एवं भूमि पूजन कर किया, इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। विधायक ने कार्यक्रम में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उपखंड मुख्यालय तिजारा पर 100 बेड का हॉस्पिटल बनने से तिजारा कस्बे के निवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा व्यवस्था के लिए बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा एवं समय पर चिकित्सा समस्याओं का समाधान हो सकेगा। 6 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड के हॉस्पिटल के लिए 5 वार्ड सामान्य, एक एस एन सी यूनिट, एक बच्चों छोटे बच्चों के लिए यूनिट, एक पालन पोषण यूनिट, लिफ्ट सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।
साथ ही विधायक ने संबोधन के द्वारा तिजारा विधानसभा में वर्तमान सरकार के द्वारा कराए गए ऐतिहासिक कार्यों को गिनाया। विधायक के द्वारा तिजारा में ट्रॉमा सेंटर एवं भिवाड़ी में जिला अस्पताल खुलवाने पर चिकित्सा अधिकारी व ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका तिजारा चेयरमैन झब्बूराम सैनी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज यादव, उप प्रधान दयाराम चावड़ा, सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश खामरा, कृषि उपज मंडी चेयरमैन सरजीत मेघवाल, वाइस चेयरमैन जे पी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर, सरपंच विक्रम, पृथ्वी, रतिराम, दीपक चंदेला, पार्षद प्रीतम दायमा, हवासिंह, बिसम्बर सैनी, मंडी पार्षद नरेश, एडवोकेट दीपक, आशीष यादव, अरविंद, मुकेश सैनी डॉ रवि मीणा, डॉ जितेंद्र गुप्ता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।