LIVE TVदेशधर्मराज्य

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से जिले की 100 महिलाएं सम्मानित

जल जीवन मिशन की जल प्रहरी अनुराधा को मिला जिले का प्रथम स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान जल जीवन मिशन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : आरके शर्मा

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

नारनौल 7 मार्च। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के तहत 27 फरवरी से 8 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान 4 मार्च राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को श्स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान- 2023 से सम्मानित भी किया है। इसी कड़ी में जिला महेन्द्रगढ़ में ग्राम, खंड व जिला स्तर पर भी इस कार्यक्रम को मनाया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम द्वारा पंचायत भवन नारनौल में अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जल संरक्षण, जल जीवन मिशन, कैच द रैन, अटल भूजल, स्कूल व काॅलेज कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 100 महिलाओं को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान देकर सम्मानित भी किया किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन का सीधा सरोकार महिलाओं से है बिना महिलाओं की सहभागिता के जल जीवन मिशन अपने आयामों को छू नहीं सकता। आरके शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण में मातृशक्ति बड़ी भूमिका अदा कर रही है। जिला स्तर पर सतनाली खंड की महिला नलकूप चालक अनुराधा चौधरी को पेयजल के बेहतर संचालन व रखरखाव के लिए जिला स्तर का प्रथम स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान देकर सम्मानित किया किया। आरके शर्मा ने नलकूप चालकों को जल प्रहरी की संज्ञा दी।

आरके शर्मा ने जल जीवन मिशन को एक कदम महिला सशक्तिकरण की ओर बताया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नोडल अधिकारी कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जल देना है।

हरियाणा में वर्ष 2022 में ही हर घर खोल नल से जल देने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने महिलाओं से जल संरक्षण में अपनी भूमिका को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए महिलाओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं को शामिल किया गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंची महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव ने कहा कि आज महिलाओं का दिन है जिसमें हमें बखूबी मनाना चाहिए। पानी के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अन्य सभी कार्यों में महिलाओं की भूमिका अहम है। महिलाओं को शशक्त रहने के साथ-साथ स्वस्थ रहना भी जरूरी है। उपमंडल अभियंता अशोक कुमार डागर ने पेयजल की गुणवत्ता व उसके संचालन व रखरखाव संबंधित महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला व तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा ने जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान देकर सम्मानित किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 2023 स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह जिला स्तरीय कार्यक्रम में

पेंटिंग प्रतियोगिता में सिहमा खंड से कोमल प्रथम, राखी द्वितीय, व निकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कसीस प्रथम, हिमानी द्वितीय व तन्नू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निजामपुर खंड से पेंटिग प्रतियागिता में पूजा प्रथम, निशा द्वितीय व मोनिका तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, पायल द्वितीय नगीना तृतीय रही।

फील्ड टेस्टिंग टेस्टिंग किट, जल जीवन मिशन के घटकों, जल संरक्षण को लेकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर द्वितीय स्थान आशा वर्कर तृतीय स्थान आंगनवाड़ी वर्कर ने प्राप्त किया।

इस मौके पर कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत, जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा, उपमंडल अभियंता अशोक कुमार डागर, अजय कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग से संगीता यादव, जूनियर इंजीनिय प्रियवीर, दीपक कुमार, खंड संसाधन संयोजक अनिता, पूजा रानी, निशू, विक्रम सिंह, इंद्रजीत, अशोक कुमार, धर्मेंद्र, मोहित कुमार, अटल भूजल की टीम, डूलाना की पूर्व सरपंच प्रवीण यादव सहित सम्मान पाने वाली सभी खंडों से महिलाएं व छात्राएं उपस्थित थी।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button