LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित 

महिला दिवस का मकसद महिलाओं को उनके हक के प्रति जागरुक करना है : डीआईपीआरओ उषा रानी

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

 

नारनौल 6 मार्च। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उषा रानी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। जिला कारागार से उप सहायक निरीक्षक राजबाला विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थी।

डीआईपीआरओ उषा रानी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला दिवस का मकसद महिलाओं को उनके हक के प्रति जागरुक करना है। साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से इस दिवस को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस बार 8 मार्च को त्यौहार होने के कारण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर की ओर से आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महिलाओं के आजीविका के लिए चलाए जाने वाले प्रशिक्षण में भाग लेना चाहिए। प्रशिक्षण लेने के बाद अपना व्यवसाय सच्ची लग्न एवं कड़ी मेहनत से शुरू करना चाहिए ताकि जीवन में आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।

श्रीमती रानी ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनने से लेकर जीवन में आगे बढ़ने की आजादी, कुपोषण से आजादी, सामाजिक बंधनों से आजादी तथा गर्व से जीने की आजादी विषयों को आत्मसात करके जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक विजय सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण देने के बाद अगर कारोबार करने के लिए पूंजी की जरूरत हो तो आप ऋण लेने के लिए प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा स्कीमों प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशिका स्वेता गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों एवं समस्त महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक मुख्य अग्रणी जिला कार्यालय नारनौल से वरिष्ठ प्रबन्धक रामनारायण मौजूद थे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button