LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन ग्रुप सी एवं पोस्टमैन-एमटीएस का 33 वां संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेशन

ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
बीकानेर न्यूज़
आज दिनांक 05 मार्च 2023 को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन ग्रुप सी एवं पोस्टमैन-एमटीएस का 33 वां संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेशन आनंद निकेतन, मोहता भवन, बीकानेर में संपन्न हुआ |
यूनियन के परिमंडल अध्यक्ष श्री फूसाराम चौधरी एवं सी.एच.क्यू. उपाध्यक्ष श्री लेखराज कुमावत ने यूनियन की नीतियों और कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में संबोधित किया |
दोनों यूनियनों की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ | ग्रुप-सी यूनियन में अध्यक्ष श्री कमल किशोर गुप्ता, सचिव श्री जगमोहन चौधरी और वित्त सचिव श्री मुकेश शर्मा को चुना गया और पोस्टमैन-एमटीएस यूनियन में अध्यक्ष श्री लादूपुरी गोस्वामी, सचिव श्री बाबूलाल छंगाणी व वित्त सचिव श्री विजय कुमार को चुना गया |