
रिपोर्ट …रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर…आज रुद्रपुर के रवींद्र नगर जूनियर हाई स्कूल में प्रभु नेत्रालय के द्वारा पार्षद बबलू सागर के नेत्रत्व में एक स्वस्थ्य लगाया गया।
जिसमें सैकड़ों लोगों एवं स्कूल के बच्चों ने अपना चेकअप कराया।
इस दौरान प्रभु नेत्रालय के मैनेजर नफीस अहमद ने बताया कि प्रभु नेत्रालय के द्वारा समय समय पर भिभिन्न स्थानो पर स्वाथ्य शिवीर लगाए जाते हैं।
जिसमें मरीजों को निशुल्क पर्चा दवाइयां एवं आखों के मोतियाबिंद का आपरेशन निशुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड द्वारा आखों का संपूर्ण इलाज किया जा रहा है। निर्धन एवं गरीब परिवारों को प्रभु नेत्रालय इलाज के लिए एक विशेष सुविधा देता है।
वार्ता में पार्षद बबलू सागर ने बताया कि प्रभु नेत्रालय में उच्च क्वालिटी की मसीनो के द्वारा आंखो का बिना चीरे बिना टाके लगाए एक सफल तरीके से ऑपरेशन किया जाता है।
पार्षद बबलू सागर ने प्रभु नेत्रालय के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। इस दौरान प्रभु नेत्रालय के एमडी सरदार मनीष पाल, डॉक्टर शिवम राजपूत, डॉक्टर आदिवा खान, डॉक्टर आशीष, डॉक्टर शहलीन अहमद खान, आदि मौजूद थे।