LIVE TVदेशधर्मराज्य

डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण

खेतों में कई किलोमीटर तक अंदर जाकर देखा फसल खराबा ऐप के जरिए की जा रही ई- गिरदावरी का रिकॉर्ड जांचा

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

सतनाली/कनीना/महेंद्रगढ़, 4 मार्च। उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने शनिवार को जिला के खंड सतनाली, महेंद्रगढ़ तथा कनीना के विभिन्न गांवों के खेतों में जाकर फसल गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पथरवा, भालखी तथा दौंगड़ा जाट में किसानों के साथ बैठकर इस बार हुई रबी फसल के बारे में विस्तार के साथ चर्चा की।
उपायुक्त ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार फसल की गिरदावरी कर रहे हैं। सरकार के निर्देश पर ई- गिरदावरी का कार्य पटवारियों द्वारा ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। इस नई तकनीक से मौके पर जाकर ही गिरदावरी हो सकती है। यह जीपीएस आधारित तकनीक है। पटवारी खुद टैब को मौके पर ले जाकर ही गिरदावरी कर सकता है। सरकार की ओर से सभी पटवारियों को टैब उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस ई- गिरदावरी के साथ ही पटवारी फसल खराबा की रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं। डीसी ने खुद कई जगह पर पटवारियों द्वारा की गई ई-गिरदावरी को चैक किया। इस दौरान उन्होंने सजरा तथा टैब के माध्यम से रिकॉर्ड का मिलान भी किया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रिकॉर्ड का अच्छी तरह से मिलान करें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। खराबा रिपोर्ट तैयार करते समय किसानों से भी बातचीत करें। किसान बहुत मेहनत के बाद फसल तैयार करता है। ऐसे में सरकार के निर्देशानुसार अधिकारी बिल्कुल सटीक रिपोर्ट पेश करें।
इस दौरान उनके साथ तहसीलदार कनीना नवजौत कौर, नायब तहसीलदार महेंद्रगढ़ दयाचंद, नायब तहसीलदार सतनाली रघुवीर सिंह, कानूनगो दुलीचंद, सदर कानूनगो दाताराम, देवकीनंदन, राजेंद्र, नरेश सिंह, अशोक कुमार के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button