
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
अटेली मंडी 04/03/2023
मोहलडा मे बाबा शान्ति नाथ मंदिर श्याम को 56 भोग लगाकर शिविर का समापन किया । श्री श्याम सेवा समिति निमोठ , डहिना और मोहलडा द्वारा संयुक्त रूप से सेवा शिविर लगया गया था जिसमे श्याम जी मन्दिर जैतपुर राजस्थान जाने वाले पद यात्रीयो के लिए ठहराव, खाने पीने , दवाई , व आराम करने की सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्था की गयी थीं । समिति प्रभारी अजय कुमार सेठ ने बताया खाटू श्याम प्रभु के प्रति जन समाज में गहरी आस्था है इसिलिये श्याम भक्त बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के लिये पद यात्रा करते हुए नाचते गाते हुये जाते है ।फाल्गुनी द्वादशी सुबह 8:15 पर शनिवार को बाबा को 56 भोग लगाकर 11:15 बजे शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी समिति सदस्य बाबा के दर्शन को संध्या 3.15 बजे खाटू धाम (रिंगस) रवाना होंगें। आयोजनकर्ताओ मे राम यादव कि और से सभी पद यात्रीयो और NCR समाचार का धन्यवाद किया गया जिन्होंने शिविर मे आकर शिविर की शोभा बढ़ाई ।उन्होने बताया कि आज 56 भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। आज आरती दर्शन में सरपंच होशियार मनीराम,मुकेश,शमशेर,अमित,करण सिंह,सचिन,अजित,पूर्व सरपंच रवीन्द्र,सुनील हैप्पी,जितेंद्र इन्दर,दिलीप, सन्नी लोकेश अनूप फौजी और गाँव समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Subscribe to my channel


