LIVE TVराज्यस्वास्थ्य

रेवाड़ी क्षेत्र के गांव सीहा में लगा विशाल एलर्जी व हड्डी जोड़ रोग कैंप। दी गई निशुल्क दवाइयां

रिपोर्टर राजबाला की रिपोर्ट

दिनांक 25 फरवरी

आज रेवाड़ी क्षेत्र के गांव सीहा में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया जिसमें सभी प्रकार की एलर्जी व हड्डी रोगों की जांच की गई ।यह विशाल शिविर जांच कैंप डॉ धर्मवीर चौहान हॉस्पिटल में लगाया व यहां पर सभी आसपास के गांव के लोगों ने अपने शरीर की एलर्जी एवम् हड्डी व जोड़ रोग से संबंधित बीमारी की जांच करवाई तथा इन मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई।यह शिविर रेवाड़ी के जाने-माने डॉक्टरों द्वारा लगाया गया था जिसमें
डॉ स्मिता कश्यप (स्किन विशेषज्ञ) व डॉक्टर मनीष शर्मा (वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहे। उन्होंने शांतिपूर्ण मरीजों की जांच की तथा उन्हें समस्या के हिसाब से दवाइयां दी। उन्होंने बताया कि हमारे पास सभी तरह के मरीज आए थे जिनमें किसी के शकीन प्रॉब्लम थी
किसी को हाथ पैरों में जोड़ों में दर्द की प्रॉब्लम थी उनकी भी जांच की गई वह निशुल्क दवाइयां दी गई।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button