LIVE TVदेशमनोरंजनराज्यशिक्षा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राताकलां में शुक्रवार को हुई विदाई पार्टी

 

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

अटेली मण्डी 23/02/2023

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राताकलां में शुक्रवार को बस इतना ही संग था तुम्हारा- हमारा गानें साथ विदाई पार्टी हुई।

इसमें कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को सम्मान देकर हंसी – खुशी विदा किया। पार्टी का मंच संचालन 11वीं कक्षा की छात्रा पायल,मनु और निकिता ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से पार्टी का शुभारंभ किया। 11वीं कक्षा के छात्रों की ओर से अध्यापक और सीनियर्स के लिए कुछ पहेलियाँ,शायरी,गीत,डांस जैसे कार्यक्रम ने पार्टी को मधुर बना दिया।प्राचार्य श्री राजपाल नाहर ने स्पीच के माध्यम से बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशिर्वाद दिया। पार्टी के ग़मगीन माहौल को सुधारते हुए अतिथि रूप में पधारे सतीश कुमार ने बच्चों को अपनी हास्यास्पद कविता ( जब हमारे 40 नंबर आया करते ) के जरिए खूब ठहाके लगवाये । बच्चों ने जलपान के साथ खूब नाच गान कर पार्टी में आनंद लिया। इस कार्यक्रम के मध्य स्कूल प्रशासन की ओर से अतिथि सतीश कुमार को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत 11वीं कक्षा के बच्चों ने (मुबारक हो तुमको विदाई तुम्हारी बड़ी ही करुण है जुदाई तुम्हारी ) गा कर सभी कि आंखे नम कर दी। इस अवसर पर डॉ.पुष्पा सिंह ,सोमदत्त शर्मा, श्रीमती सुशीला, सोनू यादव, अंजूबाला, सतवीर सिंह, रामपाल शास्त्री, डॉ. रणपाल सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र सिंह ,सरला रानी, निशा यादव, मुकेश शर्मा ,सुधीर यादव संदीप यादव सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button