सड़क पर सही से चलने की नसीहत देने पर युवको ने की मार पीट

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संतकबीरनगर
धनघटा थाना क्षेत्र के लोहरैया चौराहे के पास युवको के दो पक्षो में मारपीट हो गई।जिसमें से एक युवक को बुरी तरह से चोटिल हो गया और दूसरे पक्ष का एक युवक भागते समय गिर कर घायल हो गया।
सूचना पर पहुची लोहरैया पुलिस ने घायलों को स्वास्थ केंद्र मलौली भेजवाया।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे लोहरैया चौराहे के पास भरवल निवासी कुछ युवक लोहरैया के तरफ जा रहे थे तथा कुछ लड़के साईकल से सड़क पर साइकिल को इधर उधर करते हुए चलाते हुए जा रहे थे। इसे देख कार सवार युवक ने उन्हें टोका की साइकिल सही से चलाओ नही तो गिर जायोगे।इतने में साइकिल सवार युवकों ने कार सवार युवकों से गली गलौज करने लगे और कार सवार युवक जैसे ही रुक तो साइकिल सवार युवक ने किसी नुकीले चीज से कार सवार युवक पर हमला कर जिससे उसके चेहरे पर तो तीन जगह से खून निकलने लगा बीच बचाव ने राहगीरों को आता देख साइकिल सवार युवक भागने लगे जिसमे भागते समय एक युवक गिरकर घायल हो हो गया ।पुलिस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजबया।
Subscribe to my channel


