LIVE TVदेशराज्यशिक्षा

एनएमएमएस प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र साहिल पुत्र मंगल राम का हुआ सम्मान

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

#Basti Times 24 News

आज जय श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट रात्ता द्वारा प्रधान राजकुमार की अध्यक्षता में मेधावी प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया। इस दौरान एनएमएमएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आठवीं कक्षा के छात्र साहिल पुत्र मंगलराम को ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महताब नम्बरदार द्वारा अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन व बच्चे की कड़ी मेहनत के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की। सतीश मास्टर ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत हरियाणा स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का उद्देश्य गरीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को 4 वर्ष तक सालाना 12000 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस अवसर पर बाबु जी ओमप्रकाश ने बच्चों को संदेश दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति व मेहनत से विद्यार्थी निरंतर सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।जय श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट रात्ता द्वारा एनएमएमएस प्रभारी डॉ रणपाल जी का भी आभार व्यक्त किया गया जिनके अथक प्रयास आशीर्वाद से साहिल ने यह उपलब्धी प्राप्त की। इस अवसर पर रामानंद,राकेश शास्त्री,सुनील रामफल,रमेश मास्टर,दीपचँद,मुकेश शर्मा और जय श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यीय उपस्थित रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button