
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
#Basti Times 24 News
नारनौल शहर मे हौंडा टू व्हीलर के अधिकृत विक्रेता बीआरएस हौंडा शोरूम पर होंडा एक्टिवा के नए अवतार एच स्मार्ट एक्टिवा का अनावरण श्रीमती कमलेश सैनी चेयर पर्सन नारनौल नगर परिषद द्वारा किया गया l इस अवसर पर होंडा एक्टिवा के इस नए अवतार के बारे में जानकारी देते हुए शोरूम के मालिक जितेन सैनी ने बताया कि जैसा कि आप सब जानते हैं की हौंडा सदैव टेक्नोलॉजी एडवांस में अग्रणी है अब होंडा ने एक नया एक्टिवा एच स्मार्ट लॉन्च किया है उन्होंने बताया है कि पिछले 22 वर्षों में होंडा में ग्राहकों का विश्वास बढ़ा है मैनेजर नीरज स्वामी ने होंडा एक्टिवा की खासियत के बारे में बताया कि होंडा एक्टिवा ऑटो इंडस्ट्री में पहली बार स्मार्ट सिस्टम लेकर आया है जिसमें कई नए फीचर्स उपलब्ध है स्मार्ट फाइंड फीचर मैं 10 मीटर की दूरी पर चारों इंडिकेटर बिलिंग करते हैं जो ग्राहक को अपना टू व्हीलर ढूंढने में मदद करते हैं वही स्मार्ट अनलॉक फीचर मे ग्राहक बिना चाबी के भी स्कूटर को लॉक अनलॉक कर सकते हैं ,स्मार्ट स्टार्ट फीचर्स में 2 मीटर तक चाबी आपके पास है तो केवल पुश बटन से ही गाड़ी स्टार्ट कर सकते हैं स्मार्ट फीचर्स द्वारा चोरी को रोका जा सकता है नई एक्टिवा में एलॉय व्हील वह फुल एफिसेंट टायर लगे हुए हैं ,नई एच स्मार्ट एक्टिवा 6 रंगों में उपलब्ध रहेगी इस मौके पर बीआरएस होंडा का पूरा स्टाफ वह कस्टमर भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में स्कूटी खरीदने के लिए आए कस्टमर ने नई एच स्मार्ट एक्टिवा की खूबियों को बहुत सराहा ,बीआरएस होंडा के मैनेजर नीरज स्वामी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया
#Basti Times 24 News