
जयबीर सिंह संवाददाता कोटकासिम राजस्थान
#Basti Times 24 News
कोटकासिम/अलवर प्रगतिशील प्रजापति समिति कोटकासिम द्वारा अष्टम प्रतिभा एव भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। समारोह सम्मान के दौरान इंस्पायर अवॉर्ड विनर नमिता के साथ 95 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी निक्की देवी रही। और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील प्रजापति समिति अलवर के अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति रहे।
कोटकासिम पत्रकारों को भी पूरे मान-सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि निक्की देवी ने स्त्री शिक्षा एवं बाबूलाल प्रजापति ने संस्कृति को बढ़ावा देने पर समाज से आह्वान किया गया।
इस अवसर पर हीरालाल प्रजापत, जय प्रकाश प्रजापत, विजेंद्र सिंह प्रजापत, राजाराम प्रजापत, जगमाल सिंह प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत, सूरजभान प्रजापत, दुलीचंद प्रजापत, सहित काफी संख्या में प्रजापति गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
#Baati Times 24 News
Subscribe to my channel


