धर्मराज्य

गौड़ परिषद को भेंट किए पांच लाख पांच हजार रूपए

इसी मौक़े पर कुलदीप शर्मा ने भी एक लाख इक्यावन हजार रुपए परिषद को सौंपे

 

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

#Basti Times 24 News 

नारनौल। गांव थनवास निवासी भारद्वाज परिवार के टीकाराम शर्मा द्वारा अपने पुत्र कृष्ण गोपाल के विवाह उत्सव पर श्री गौड़ परिषद् नांगल चौधरी को पांच लाख पांच हजार की राशी नकद दान की । इसी कार्यक्रम में ही थनवास निवासी कुलदीप शर्मा ने भी अपनी नेक कमाई से एक लाख इक्यावन हजार रुपए नकद परिषद प्रधान को भेंट किए।

श्री गौड़ परिषद् के प्रधान सहित समस्त कार्यकारणी सदस्यों ने दानदाताओं का आभार व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कहा कि दान की गई राशि का सदुपयोग परिषद के भवन निर्माण सम्बन्धित कार्यों में किया जाएगा । इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे रेवासा के प्रसिद्ध संत श्री श्री 108 राघवाचार्य जी तथा उनके शिष्य कालाकोटा के महंत बलदेवदास जी महाराज का श्री गौड़ परिषद् ने अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य कार्यकारी प्रधान राधेश्याम शर्मा, भवानी शंकर जोशी, तारा चंद शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रमोद वत्स, सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, बजरंग जोशी, देव भारद्वाज आदि मौजूद थे।

#Basti Times 24 News

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button