देशराज्य

We are Foundation के द्वारा आज लक्ष्मीपति पैलेस में प्रशिक्षित हुनरमंद और पत्रकारों का सम्मान किया गया

 

ब्यूरो चीफ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

#Basti Times 24 News

We are Foundation की प्रेसिडेंट और फाउंडर अर्चना सक्सेना जी के निर्देशानुसार आज लक्ष्मीपति पैलेस में प्रशिक्षित हुनरमंद और पत्रकारों का सम्मान किया गया वीआर फाउंडेशन एजुकेशन और अन एंप्लॉयमेंट पर काम करती है इसका मेन उद्देश्य अशिक्षित को शिक्षित और बेरोजगार को रोजगार दिलाने का है जिसके तहत वीआर फाउंडेशन ने 150 महिलाओं और बच्चियों को इंग्लिश स्पोकन पार्लर सिलाई जैसे कोर्स करवाए इस कारण आज 19 फरवरी 2023 को आकृति एजुकेशन एक्सीलेंट रखा गया जिसमें उन सभी बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने यह कोर्स वीआर फाउंडेशन से किए थे संतोष मीरवाल जी जयपुर राजस्थान के वीआर फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर है प्रोग्राम को सफल बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा इनकी बेटी योगिता ने भी प्रोग्राम में बहुत सहयोग दिया जयपुर से आई हेमलता जी जो नेशनल लेवल की फोक डांसर है उन्होंने भी अपनी बहुत अच्छी प्रस्तुति दी नगर निगम महापौर सुशीला कवर जी के मुख्य अतिथि में आयोजित इस समारोह में जुगल राठी रामरतन धारणिया रिद करण सेठिया सुनील बाठिया प्रवीण गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए समारोह में प्रमिला गौतम डॉ मीना आसोपा श्रीमती सुमन छाजेड़ ज्योति विजयवर्गीय पंकज सुथार शशिकांत मोदी आसमा नाज राजेंद्र श्रीमाली पवन बोथरा दिनेश डालिया उपस्थित रहे समारोह में फाउंडेशन की प्रतिनिधि विजय मुंगिया ममता चित्र वर्मा अमित मित्तल अरुण अग्रवाल गणेश सोलंकी मंजू गुलगुलिया सरोवर सरस्वती भार्गव विमला ओम उपाध्याय राठौड़ पुष्कर सर ने अतिथियों का सम्मान किया और फाउंडेशन की हेल्पिंग हैंड टीम चंचल शर्मा प्रीति सेवक नवरत्न स्वामी राजेश साध खुशी गहलोत निकिता गहलोत गौतम स्वामी जय किशन जोशी मोहित पुरोहित ने अहम भूमिका निभाई

#Basti Times 24 News

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button