
*पत्रकार जयबीर कोटकासिम राजस्थान*
#bastitimes24news
पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस दौरान प्रवचन करते हुए राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा लोग मोह माया में इतने फंसे हुए हैं कि अपने असली उद्देश्य को ही भूल गए हैं!उन्होंने कहा संसार में फस कर हम परमात्मा को भूल गए! गुरुदेव ने कहा प्रभु भक्ति करेंगे तो मुक्ति प्राप्त हो जाएगी भगवान की गोद में जगह मिल जाएगी वरना तो ऐसे ही आए और ऐसे ही चले जायेंगे इस अनमोल जीवन का कोई फायदा नहीं होगा नरक भोगना पड़ेगा! उन्होंने कहा इंसान का जन्म ईश्वर की बड़ी कृपा से मिलता है हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए सेवा और प्रभु भक्ति में लगाना चाहिए! उन्होंने कहा कोई किसी का नहीं है असली आनंद केवल परमात्मा के नाम में हैं इसलिए साधना करो और अपने जीवन को पारस का बना लो अपने कुल मालिक की दया प्राप्त कर लो यही जीवन का परम उद्देश्य है! उन्होंने सबसे धर्म आचरण करते हुए प्रभु पथ पर चलने का आह्वान किया! इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे!
#bastitimes24news