खेलदेशमनोरंजनराज्यशिक्षा

बीँजपुर राजस्थान में स्थित कैंब्रिज विंग्स स्कूल द्वारा रात्ता गाँव मे किया संस्कृतिक कार्यक्रम 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

#Basti Times 24 News

 

अटेली मण्डी 19/02/2023

आज गाँव रात्ता मे हरियाणा सीमा से सटे बीँजपुर राजस्थान के कैंब्रिज विंग्स स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए समाज मे फैल रही समस्याओ पर प्रकाश डाला। बच्चों ने तेज गति से फैल रही साइबर क्राइम पर एक सराहनीय नाटक प्रस्तुत किया। वीर सैनिकों को एक नाटक के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए सैनिकों की गौरव गाथा का परिचय देते हुए सभी की आंखे नम कर दी। इसी बीच बच्चों ने राजस्थानी और हरयाणवी नृत्य से भारतीय विभिन्नताओं वाली संस्कृति पेश की । कार्यक्रम के बीच मे बच्चों ने जय रोग योगा और ताइक्वांडो के करतब दिखा कर ग्रामीणो को स्तब्ध कर दिया। कार्यक्रम के मध्य में स्कूल प्रशासन के द्वारा स्कूल की उपलब्धियों बताई। कार्यक्रम के अंत मे कक्षा 9 कि कशिश द्वारा ( मैं बेटी हु मुझे है जीने का अधिकार मुझे जन्म से पहले मत मार) कविता बोल पर नाटक प्रस्तुत कर सभागार में बैठे सभी के आंखों में अश्रु धारा बहा दी। कार्यक्रम से प्रसन्न होकर मुख्य अतिथि ने बच्चों को कॉपी और पेन भेंट किए। स्कूल के प्रबंधक अशोक राव ने कार्यक्रम की शोभा बढाने पहुंचे हुए मुख्य अतिथिगण में J.J.P. हल्का प्रधान नरेंद्र(बेदू),ब्लॉक समिति मेम्बर बबलू ,भगवान सिंह,राजकुमार प्रधान ,जोगेंद्र उपप्रधान,जयंत यादव,धर्मपाल पँच, मुकेश शर्मा को पौधा भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन के अलावा समस्त ग्रामवासी व बाल गोपाल मौजूद थे।

#Basti Times 24 News

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button