LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

नेक्सा सर्विस सेंटर ट्रू वैल्यू एवं श्री शिव सेवा संस्था द्वारा किया गया शिव भक्त कावरियो का स्वागत एवं भंडारे का आयोजन

Nexa Service Center True Value and Shree Shiv Seva Sanstha organized reception and Bhandara of Shiv Bhakt Kavrio

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर… महाशिवरात्रि के पवित्र पावन पर्व पर काशीपुर रोड स्थित नेक्सा सर्विस सेंटर ट्रू वैल्यू शोरूम पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कांवरियों का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेक्सा सर्विस सेंटर ट्रू वैल्यू एवं समाजसेवी श्री शिव सेवा संस्था के द्वारा निरंतर स्वागत किया जा रहा है। यहां कांवरियों के लिए विश्राम करने की व्यवस्थाओं के साथ साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया है। साथ ही साथ निरंतर शिव भक्त कांवरियों का पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया जा रहा है।

इस दौरान नेक्स्ट ट्रू वैल्यू के जीएम सत्यानंद दुबे ने हमें बताया कि नैक्सा ट्रू वैल्यू के एमडी विजेंद्र मित्तल एवं श्री शिव सेवा संस्था द्वारा एक साथ मिलकर भोले बाबा के आशीर्वाद से लगातार कई वर्षों से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवरियों की सेवा कर रहे हैं। जिसमें एमडी विजेंद्र मित्तल एवं समस्त समाजसेवी संस्था श्री शिव सेवा द्वारा शिवभक्त कांवरियों के लिए 24 घंटे विश्राम जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की जाती है।

इसी बीच नेक्सा सर्विस सेंटर ट्रू वैल्यू के जीएम सत्यानंद दुबे ने कहा कि भगवान भोले की कृपा सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे और हर वर्ष नेक्सा सर्विस सेंटर ट्रू वैल्यू एवं श्री शिव सेवा संस्था और सभी समाजसेवी संस्थाओ को एक साथ मिलकर शिव भक्त कांवरियों की सेवा करने का सौभाग्य मिलता रहे।

इस दौरान नेक्सा सर्विस सेंटर ट्रू वैल्यू के एमडी विजेंद्र मित्तल, जीएम सत्यानंद दुबे, समाजसेवी राकेश कालरा, सुरेंद्र तनेजा, रोहित सुखीजा, अमित मित्तल, नन्ने सिंह तोमर, रिषभ यादव, केवल सिंह, सुखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, महफूज, एवं समस्त ऑफिस के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button