
ब्यूरो चीफ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
दिनांक 18 फरवरी 2023 को स्वास में भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी वर्मा साहब की अध्यक्षता में झालावाड़ जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसमें भारतीय सेन समाज प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश चौहान भारतीय सेन समाज मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भाई भोला जी सेन प्रदेश सचिव भाई कमल जी वर्मा इंदौर शहर जिला अध्यक्ष भाई नीलेश जी भारतीय सेन समाज जिला झालावाड़ अध्यक्ष श्री राम गोपाल जी डावल सहीत झालावाड़ जिला कार्यकारिणी के बंधुओं की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें भारतीय सेन समाज संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा परम पूज्य सेन आचार्य जी महाराज श्री के आशीर्वाद से सेन समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करते हुए केश कला मंडल के तत्वाधान में समाज को सरकार के लाभ उठाने के कई उपाय बताएं तथा समाज को सक्षम कर संगठित करते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन करने का विचार व्यक्त किया जिसके लिए सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अधिवेशन झालावाड़ जिले में करना तय हुआ यह झालावाड़ जिले के लिए सौभाग्य का विषय है कि संपूर्ण भारतवर्ष का सेन समाज का मार्गदर्शन झालावाड़ जिले को मिलेगा तथा समाज में नए सुधारों की नई-नई जानकारियां व सेन समाज के विराट स्वरूप के दर्शन कर समाज को मजबूती प्रदान करते हुए संगठन को मजबूत कर सकेंगे इसकी तैयारी के लिए समय-समय पर शीघ्र ही जिला बैठकर आयोजित की जाएंगी जिसमें सभी साथियों का सहयोग प्रार्थनीय है
आपका
राजेश चौहान
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय सेन समाज
राजस्थान
जय श्री सेन जी महाराज
जय मां नारायणी
🙏🙏💐💐