पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या की घटना के अभियोग में वाछिंत 3 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
मथुरा ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या की घटना के अभियोग में वाछिंत 3 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार जिनमें से 2 अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी व एक अदद रस्सी व 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर भारी मात्रा में जिन्दा व खोखा कारतूस 315 बोर तथा मृतक की एक मोटर साईकिल व मोबाईल बरामद
अवगत कराना है कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में थाना जैत क्षेत्र में दिनांक 10/11.02.2023 की रात्रि में छटीकरा में हत्या की घटना हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना जैत पर मु0अ0सं0 0063/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया था अभियोग में वांछित अभियुक्तगण की तलाश पतारसी सुरागरसी में मामूर थाना जैत पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तगण 1 आकाश पुत्र दीपक नि0 सिवान राज्य बिहार 2 राहुल पुत्र गौरखनाथ नि0 बांझगांव जनपद गौरखपुर 3 वीर बहादुर पुत्र कृष्णा नि0 सिवान राज्य बिहार को दौराने पुलिस मुठभेड़ छटीकरा माइनर के पास से गिरफ्तार किया जाने के दौराने पुलिस मुठभेड जबाबी कार्यवाही में 2 अभियुक्तगण आकाश व राहुल के बायें पैर में गोली लगी है अभियुक्तगण के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी व एक अदद रस्सी व 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर भारी मात्रा में जिन्दा व खोखा कारतूस 315 बोर तथा मृतक की एक मोटर साईकिल व मोबाईल बरामद हुई है घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है