
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 17 फरवरी 2023 को साईं स्पोर्ट्स क्लब एनजीओ में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सटार पूनम डागर मुख्य अतिथि रही व उनके पति मनीष यादव कार्यक्रम में बच्चों ने डांस म्यूजिक सपीज में बढ़ चढ़कर भाग लिया मुख्य अतिथि पूनम डागर ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम में आना हमारे लिए सौभाग्य की बात और जो पहल साईं सपोर्ट एनजीओ कर रहा है मैं बहुत ही अच्छी पहल है और हम सभी को इस मुहिम में जो मदद तो उसके वह करनी चाहिए जिससे कि इन गरीब बच्चों को शिक्षा मिले वह भी समाज में ऊंचा नाम कमाए वह पढ़े-लिखे और अच्छी नौकरी लग पाए। वह राष्ट्रीयअध्यक्ष राकेश कुमार साईं स्पोर्ट्स क्लब एनजीओ ने बताया कि हमारा एक ही लक्ष्य है। देश के अंदर कोई भी बच्चा भिक्षा ना मांगे
इस मौके पर उपस्थित। सभी बच्चों के माता-पिता वह एनजीओ की टीम एन आई एस कोच मोहित कुमार निकेश पहलवान मीरा मैडम गीता मैडम डांस कोरियोग्राफर संजय सिकंदर रितेश चौधरी कृष्ण कुमार नवरत्न शर्मा सतीश कुमार कुलदीप दहिया संजय सर बिरतिचंद गोठवाल मौजूद रहे