
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
अटेली मण्डी 18/02/2023
राता गाँव के ठाकुर जी मंदिर में बने शिवलिंग पर आज भगत जनों ने जलाभिषेक किया । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बाबु जी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंदिर परिसर में भक्तजन जलाभिषेक करते है और मंदिर कमेटी के द्वारा भक्तजनो को फलहार प्रसाद वितरण किया जाता है। कमेटी के सदस्य पूर्व सरपंच अमरनाथ ने बताया वैसे तो प्रत्येक माह में एक शिवरात्रि होती है, परंतु फाल्गुन माह की कृष्ण चतुर्दशी को आने वाली इस शिवरात्रि का अत्यंत महत्व है, इसलिए इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है। वास्तव में महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की आराधना का ही पर्व है, जब धर्मप्रेमी लोग महादेव का विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस दिन शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, जो शिव के दर्शन-पूजन कर खुद को सौभाग्यशाली मानती है। कमेटी सदस्य अमर सिंह मास्टर जी नें कहा कि जल्दी ही कमेटी की ओर से एक वैवाहिक और धार्मिक स्थल बनाने की योजना भी बनाई जा रही है। इस अवसर पर सूबेदार करतार सिंह,थानेदार धर्मचँद पण्डित धर्मचँद,बहादुर सिंह ,देसराज,अजय मास्टर,रामसिंह मास्टर, बहादुर हलवाई मौजूद थे ।