पुलिस कांस्टेबल नरेश जोशी एक बार फिर चर्चाओं में,3 साल के बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया
Police constable Naresh Joshi once again in discussions, introduced a 3-year-old child to his family

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर… कोतवाली में आज शिवरात्रि के दिन एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 2:30 से 3 वर्ष जो अपनी माता का नाम सीमा व पिता का नाम सोनू बता रहा था उसको किसी ने पीलीभीत जाने वाली डाक कावड़ की गाड़ी में चढ़ा दिया डाक कावड़ियों द्वारा रुद्रपुर कोतवाली की गाड़ी को गश्त के दौरान एसएसआई श्री कमाल हसन व कांस्टेबल चालक नरेश जोशी और कांस्टेबल दीपचंद को यह बच्चा पीलीभीत की गाड़ी के डाक कावड़ियों द्वारा दिया गया और कहा गया कि यह बच्चा हमारे पास किसी ने गाड़ी में चढ़ा दिया है इसके माता-पिता को हम नहीं जानते हैं कृपया उसके माता-पिता को ढूंढ कर उन्हें दे देना तब हमारी टीम द्वारा रोड रोड पर रुद्रपुर से लेकर केलाखेड़ा हाईवे तक अनाउंसमेंट किया गया फिर दोबारा गदरपुर हाईवे पर अनाउंसमेंट किया गया हजारों लोगों से पूछताछ करने के उपरांत गदरपुर में इसके माता पिता मिल गए तब उनके घर जाकर हमारी टीम द्वारा जो बच्चा उनको सुपुर्द किया गया इनके मां बाप द्वारा व गदरपुर के लोगों द्वारा इस कार्य की बहुत-बहुत सराहना की गई और हमें धन्यवाद दिया गया मेरा मानना यह है कि महाशिवरात्रि के पर्व पर इससे अच्छा पुण्य का काम कोई नहीं है।