शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कांवरियों का कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने किया स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रूद्रपुर…कांग्रेस कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कांवरियों का स्वागत किया और उन्हें जलपान कराया। इस दौरान उन्होंने कांवर लेकर लौटे सभी शिवभक्तों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था। फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने बैरागी छोड़कर माता पार्वती के संग विवाह करके गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था। इसी वजह से हर वर्ष फाल्गुन चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। ये भी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे। शिवरात्रि के त्योहार पर भगवान शिव की पूजा उपासना करने से दुखों को खत्म किया जा सकता है। भगवान शिव जो ज्ञान और विवेक के सृजनहार माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर कांवर लाने की परम्परा प्राचीन है और कांवर यात्रा का अपने आप में विशेष महत्व है। इससे पूर्व श्री शर्मा ने संजय नगर में अखण्ड महानाम संकीर्तन के शुभारम्भ से पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा में भी भागीदारी इसके अलावा भूरारानी में चल रही श्रीमद भागवत कथा में भी पहुंचकर आशीर्वाद लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा,सौरभ चिलाना, मोहन खेड़ा, भी मौजूद रहे।