
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 14/02/2023
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नारनौल के द्वारा आज राजकीय महाविधालय नारनौल में पुलवामा हमले के शहीदो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, अभाविप में प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य व नगर सह मंत्री नारनौल संजय जमालपुर ने बताया की पुलवामा हमले का वो काला दिन कभी नहीं भुलाया जा सकता, इस दिन माँ भारती के वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए, महाविधालय इकाई मंत्री नीरज ने बताया की महाविधालय की इकाई द्वारा आज पुष्प अर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई है इस अवसर पर डॉ जे. एस मोर, नरेश यादव, अर्चना,नैना, अनुराधा, नरेश नीरपुर, प्रतीक, मनुपाल, अंकित, सौरव, कैलाश, विपिन, सचिन,नितिन आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे