
जयबीर सिंह संवादाता कोटकासिम
अलवर, राजस्थान
*14 फरवरी 2019 का दिन भारत कभी नहीं भूल सकता हैं।* भारत के लिए यह काले दिन की तरह है. एक तरफ जहां आज दुनिया भर के लोग वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मना रहे हैं, वहीं भारत इस दिन शहीद हुए अपने शहीदों को याद करेगा। यह दिन भारत के लोगों को झकझोर कर रख देती है. दरअसल, इसी दिन साल 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Attack) हुआ था। आज इस हमले के 4 साल हो गए हैं।
यह दिन इतिहास में जम्मू-कश्मीर की सबसे दुखद घटना की भी याद दिलाता है। साल 2019 में 14 फरवरी को आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।
आज सभी माताएँ-बहने भाई पुलवामा हमले में हुये शहीदों को शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रदांजलि दे रहे हैं और अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुये नमन करते हैं और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की उनके परिवार को सुख समृद्धि दे।
*एक सैनिक जागता है तभी यह देश सोता है फिर क्यू हर बार सैनिक का ही घर रोता है।*
*पत्रकार की कलम से*