
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
अटेली ( मण्डी ) 14/02/2023
आज ग्राम रात्ता में जय श्री राम चेरीटेबल ट्रस्ट ( रजि.) रात्ता द्वारा 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक रिटार्यड दिल्ली पुलिस श्री भगवान सिंह ने नवयुवाओं को पुलवामा आतंकी हमले के बारे में बताते हुए कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें करीब 44 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। इस संदर्भ में प्रकाश डालते हुए ट्रस्ट के प्रधान राजकुमार यादव ने कहा पूरे देश के लिए कठिन एवं मुश्किल समय था।राष्ट्र के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा ,बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर ग्राम रात्ता कलॉ व खुर्द के रमेश मास्टर ओमप्रकाश बाबू जी ,सतीश कुमार मास्टर( NCR SAMACHAAR), मुकेश मास्टर ,दिपेश , अनुप , पंकज , रुपेश आदि ने पुलवामा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।