
संवाददाता अरुण कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी में मंगलवार की शाम यार अनमुल्ले फाउंडेशन की टीम ने भिवाड़ी पुलिस के साथ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी को लेकर उनकी याद में भिवाड़ी मोड़ पर केंडिल जलाकर शहीदों के अमर रहने के नारे लगाए। फाउंडेशन प्रधान कुलदीप मावर ने बताया की एक तरफ आम जनता खासकर देश के युवा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मना रहे हैं, लेकिन सभी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले माटी के लाल भी याद रहने चाहिए। दरअसल, आज उन्हें भी याद करने का दिन है. उस हमले का जख्म और दर्द हमें आज भी हैं. आज पूरा भारत पुलवामा हमले के शहीदों को नम आखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। शहीदों को नमन करने के लिए कुलदीप मावर, चंद्रभान, सीमा जालान, पिंकी सिंह, अरुण शर्मा, विनय पांडे, अमित कुमार, कर्मजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अमित कुमार, विक्रम कौशिक, महावीर मेहरा, दीपक गोयल सहित भिवाड़ी पुलिस के जवान मोजूद रहे।