
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
*नारनौल 13/02/2023
रेडक्रास की ओर से 13 से 17 फरवरी तक नारनौल में आयोजित जिला स्तरीय यूथ रेडक्रास शिविर का शुभारंभ, रेडक्रास से जुड़कर युवा जीवन में बहुत कुछ नया सीख सकते हैं- डा. जयकृष्ण आभीर, उपायुक्त नारनौल*
यदि युवा जीवन में समाज सेवा की भावना अपने अंदर पैदा कर लेते हैं तो वह युवा आगे चलकर एक मार्गदर्शक का कार्य कर सकता है। युवाओं में समाज में परिर्वतन लाने की क्षमता होती है। यह विचार उपायुक्त डा.जय कृष्ण आभीर ने आज रेडक्रास सोसायटी की ओर से रेडक्रास भवन में 13 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले 5 दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रास शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
*उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने जिला स्तरीय कैम्प में फ्लैग होस्टिंग की और भारत माता, स्वामी विवेकानन्द और हेनरी ड्यूना को माला अर्पण करते हुए कहा कि हमारी एक छोटी सी सोच राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर रेडक्रास जैसी संस्थान को जन्म दे सकती है। रेडक्रास से जुड़कर युवा बहुत कुछ नया सीख सकते है और अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा बन सकते हैं।*
उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय यूथ रेडक्रास शिविर में 1