नोजल चोरी करने वाले एक आरोपित को किया गिरफ्तार
*नोजल चोरी करने वालों की अब खैर नहीं -थाना प्रबंधक ...*

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
*NCR HARYANA* ….👇👇👇
👉थाना अटेली की पुलिस टीम ने कल शाम खेत में से नोजल चोरी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित थाना अटेली के क्षेत्र में खेत से नोजल चोरी कर रहा था, जिसे शिकायतकर्ता ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित की पहचान मनजीत वासी राजपुरा के रूप में हुई है। आरोपित को आज अदालत नारनौल में पेश किया गया, आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से नोजल बरामद की हैं। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बेगपुर के निवासी जितेंद्र ने थाना अटेली में शिकायत दी कि उसने अपने खेत में कुएं पर नोजल फव्वारा लगा रखी थी, उसने बताया कि जब वह खेत में गया तो दो नौजवान लड़के खेत में लगी फव्वारा नोजल को उतार रहे थे। आवाज लगाने पर वो दोनों वहां से भागने लगे, जिनमें से एक को शिकायतकर्ता के द्वारा पकड़ लिया गया। जिसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम मनजीत वासी राजपुरा बतलाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को आज अदालत नारनौल में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से उसके साथी के बारे में पूछताछ की जाएगी।