
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
गत एक वर्ष में जिला प्रशासन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए पूर्व में भी मिल चुका है अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गेनाइजेशन स्कोच सेमीफाइनल अवार्ड : डीसी
नारनौल 8 फरवरी। विजन फाउन्डेशन इंडिया की ओर से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस इग्नू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में जिला महेंद्रगढ़ को जिला प्रशासन के माध्यम से रेडक्रॉस द्वारा जिले में दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकजनों के लिए गत एक वर्ष में किए गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए राष्ट्रीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त की ओर से रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर ने यह अवार्ड ग्रहण किया। रेडक्रॉस सचिव ने स्थानीय लघु सचिवालय मे उपायुक्त डाॅ. जय कृष्ण आभीर को राष्ट्रीय सम्मान का स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंट किया।
यह अवार्ड भारत सरकार के सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल, आईएएस चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन एंव विभिन्न भारतीय प्रशासनिक अधिकारी व चान्सलर एंव उप कुलपतियों की उपस्थिति में दिया गया।
उपायुक्त डाॅ. जय कृष्ण आभीर ने विजन फाउंडेशन इंडिया के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता उनकी जूरी व भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हरियाणा राज्य में जिला प्रशासन महेन्द्रगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में इस अवार्ड के लिए उन्हें चूना गया है इसके लिए वो फाउन्डेशन के आभारी हैं। उपायुक्त ने कहा कि गत एक वर्ष में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास के लिए पूर्व में भी अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गेनाइजेशन स्कोच सेमीफाइनल अवार्ड भी प्रदान किया जा चुका है। यह रेडक्रॉस व जिला प्रशासन के लिए एक उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से उन दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकजनों तक पहुंचा जाए जिन्हें विभिन्न प्रकार की सहायता की आवश्यकता होती है। गत एक वर्ष मे लगभग 1.50 करोड की राशि के विभिन्न उपकरण वरिष्ठ नागरिकजन व दिव्यांगों को निशुल्क वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में महेंद्रगढ़ पहला ऐसा जिला है जंहा उप-मण्डल व खण्ड स्तर पर पंजीकरण की सुविधा के लिए कर्मचारी बैठाए गए हैं।
डीसी ने बताया कि सतनाली, कनीना, महेन्द्रगढ़, अटेली, नांगल चौधरी व रेडक्रॉस भवन नारनौल में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकजन पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकजन किसी कारणवंश कार्यालय नहीं आ सकते हैं ऐसे लोग मोबाईल पर भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने जिला महेन्द्रगढ़ प्रशासन को मिले अवार्ड के लिए जिले के सभी सामाजिक संगठनों, आजीवन सदस्यों व दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिजनों की सेवा मे लगे सामाजिक कार्यकर्ताओ का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि वो दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकजनों के लिए गांव -गांव जाकर सूची तैयार करें जिससे कि जिले मे एक भी ऐसा दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकजन वंचित ना रहे जिसे उपकरण ना मिला हो। इस मौके पर डीसी ने रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर व उसकी टीम को भी साधुवाद दिया और कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के साथ और अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाए जिससे कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकजन के लिए ग्रास रूट पर भी काम किया जा सके।
फोटो- डीसी डॉ जयकृष्ण आभीर को स्मृति चिन्ह भेंट करते रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर।