
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 08 फरवरी
माता रमाबाई सामाजिक उत्थान संस्था (रजि.), रेवाड़ी के तत्वावधान में त्यागमूर्ति माता रमाबाई अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा साहित्य अकादमी एवं विशाल जयंती समारोह का आयोजन एसडीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में गत मंगलवार को रेवाड़ी के आजाद नगर स्थित अंबेडकर भवन के प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डी0 सुरेश आईएएस एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ एम एल रंगा, डिक्की के पूर्व प्रधान उद्योगपति बिजेंद्र कबीरा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर कामराज संधू, दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ राज कुमारी व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर बल्डोदिया उपस्थित रहे। समारोह का संचालन बहादुर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव डी. सुरेश ने कहा कि माता रमाबाई अंबेडकर के त्याग से बाबा साहेब डॉ अंबेडकर उच्चतम शिक्षा प्राप्त करके और देश की सामाजिक आर्थिक विषमता को दूर करने में सफल रहे और उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए सभी को शिक्षा के प्रति बच्चों का भविष्य सुधारने की प्रेरणा दी । इसके साथ ही अन्य वक्ताओं ने माता रमाबाई की जीवनी और दलित साहित्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए अपनी अपनी प्रस्तुति दी । इस मौके पर सर्व अनु0 जाति संघर्ष समिति के कार्यों से प्रभावित होकर संस्था की समस्त कार्यकारिणी द्वारा धरातल स्तर पर रचनात्मक कार्य करने, समाज में आपसी मतभेदों को सौहार्दपूर्ण व्यवहार से निपटाने, अत्याचार व संगीन मामलों के निवारण में हमेशा संघर्षरत रहने वाले और निस्वार्थ भाव से बहुजन समाज के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले संघर्ष समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल को पट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने पर भूप सिंह भारती को भी पट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । दलित साहित्य पर व्याख्यान देते हुए साहित्यकार भूपसिंह भारती ने कहा कि दलित साहित्य में वंचित वर्ग के दर्द को अभिव्यक्ति मिलती है । जो दलितों की पीड़ा, उत्पीड़न और समस्याओं को अपने भावों द्वारा अभिव्यक्त करे, वो दलित साहित्यकार है, चाहे किसी भी जाति से हो। इसके साथ ही संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष प्यारेलाल चवन व सचिव सुमेर सिंह गोठवाल को भी पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर संस्था के प्रधान आरपी महरा, महासचिव फूल सिंह नाहर, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह व नारायण सिंह तंवर, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट डॉ रमेश भागवत, प्रोफेसर राजेंद्र बड़गुर्जर, अशोक सभरवाल, पूर्व एसडीओ शिवदानसिंह, लालचंद, एजीएम रामानंद, पूर्व डीएसपी लाल सिंह, डॉ अशोक, डॉ रामबीर सिंह, प्रोफेसर कामराज संधू, रतन साम्भरिया, प्रताप सिंह, रूप चंद पूनिया, अशोक चौधरी, आरएस साम्भरिया, प्रताप जिनागल, उदय सिंह, रोहतास सिंह, लक्ष्मी बाई, धनपति देवी, सुमित्रा, सुशमा, प्रेम कुमारी, सुरजबेदी सांगी, विरेंद्र, स्योकरण महरा, कांशीराम आचार्य, ईश्वर सिंह आदि हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।